Tue. Dec 24th, 2024

    उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो जीप लूटने के मामले में दो साल से फरार चल रहे बदमाश को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र की बलखण्डी नाका पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज यादव ने बुधवार को बताया, “स्कॉर्पियो जीप लूटने के मामले में जून 2017 से फरार चल रहे गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी सलमान को मंगलवार को बांदा के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है।

    गिरफ्तार बदमाश ने स्कॉर्पियो जीप संख्या यूपी 64 डब्ल्यू 5209 को बांदा से खजुराहो के लिए किराये पर लिया था। लेकिन महोबा से पहले उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जीप चालक अंबिका तिवारी को जहरीला पदार्थ पिलाकर जीप लूट ली थी। इस मामले में यहां विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जीप बरामद कर ली गई थी, लेकिन सलमान फरार चल रहा था।”

    उन्होंने बताया, “बदमाश को संबंधित अदालत के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *