Wed. Jun 26th, 2024
    BJP

    बांदा, 23 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की 48 बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट से नौंवे चक्र की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी आर. के. सिंह पटेल गठबंधन उम्मीदवार से 56,000 मतों से आगे चल रहे हैं।

    जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल ने बताया, “बांदा सदर, नरैनी, बबेरू और चित्रकूट जिले की कर्वी व मानिकपुर विधानसभा सीट की 9वें चक्र की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी आर. के. सिंह पटेल, सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार श्यामाचरण गुप्ता से 56,662 मतों से आगे चल रहे हैं। पटेल को 2,29,998 और गुप्ता को 1,73,336 मत मिले हैं और कांग्रेस उम्मीदवार बाल कुमार पटेल को 35,183 मत मिले हैं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *