बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की शहर पुलिस ने शुक्रवार को तिंदवारा गांव के बाईपास पर अवैध रूप से चल रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और वहां से 19 हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने इस दौरान फैक्ट्री के एक संचालक को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने शनिवार को बताया, “लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 अप्रैल को बांदा में होने वाली चुनावी जनसभा को देखते हुए जिले भर में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर बांदा शहर कोतवाल अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने शुक्रवार को तिंदवारा गांव के बाईपास पर कच्ची सड़क किनारे काफी समय से संचालित अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री से एक अवैध दो नाली बंदूक 12 बोर, एक अद्धी बंदूक 12 बोर, छह देशी तमंचे 12 बोर, आठ तमंचे 315 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, एक देशी तमंचा 32 बोर और एक अर्धनिर्मित तमंचा बरामद किया है।”
उन्होंने बताया, “पुलिस की छापेमारी के दौरान मौका पाकर हथियार कारखाने का एक संचालक रेशू आरख भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरे संचालक राकेश विश्वकर्मा निवासी गायत्री नगर बांदा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस फैक्ट्री से अवैध हथियार बनाने के कई उपकरण भी बरामद हुए हैं।”
अपर पुलिस अधीक्षक पाल ने बताया, “गिरफ्तार राकेश विश्वकर्मा ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि इन अवैध हथियारों की आपूर्ति आगामी लोकसभा चुनाव में विघ्न डालने के लिए अपराधियों को की जानी थी। अब तक कितने हथियारों की आपूर्ति किन-किन अपराधियों को की जा चुकी है, इसकी जांच की जा रही है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बांदा में कृषि विश्वविद्यालय के पास 25 अप्रैल को चुनावी जनसभा है और बांदा-चित्रकूट संसदीय सीट के लिए छह मई को वोट डाले जाएंगे।