Thu. Jan 23rd, 2025
    bangladesh vs west indies

    मुशफिकुर रहीम के नाबाद 55 रन की बदौलत बांग्लादेश की टीम ने रविवार को ढाका मे खेले गए पहले वनडे  मैच मे वेस्टइंडीज की टीम को 5 विकेट से मात दी।

    इस मैच मे बांग्लादेश की टीम से मशर्फे मोर्ताजा और मुस्ताफिजुर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिये, और वेस्टइंडीज की पारी 50 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान मे 195 रन ही बना पायी, बांग्लादेश की टीम ने 196 रन 35.1 ओवर मे ही बना लिये थे। रहीम ने शाकिब-अल-हसन के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की थी , एक वक्त बांग्लादेश की टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन था।

    रोवमेन पौवेल ने शाकिब को 30 रन के स्कोर पर आउट किया था, लेकिन शाकिब के बाद बल्लेबाजी करने आए सौम्य सरकार ने दो चौके ओर एक छक्के की मदद से 13 गेंदो मे 19 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया।

    मशफिकुर रहीम ने अपने 55 रन की पारी मे पांच बाउंड्री लगायी, औऱ वनडे मैचो मे यह उनकी 31वा अर्धशतक था। उससे पहले उनकी टीम से ओपनिंग करने आए लिटन दास ने 57 गेंदो मे 41 रन बनाए जिसमे 5 चौके शामिल थे।

    वेस्टइंडीज के बल्लेबाजो की बात करे तो उनकी टीम से ओपनर शाही होप ने 59 गेंदो मे 43 रन बनाए, औऱ लोवर-आर्डर मे रोस्टन चेस और कीमो पॉल ने 32 औऱ 36 रन मारे।

    वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और 40 ओवर तक 6 विकेट के नुकसान मे उनकी टीम 127 रन ही बना सकी, लेकिन उसके बाद चेस और कीमो पॉल ने सातवें विकेट के लिए51 रनो की साझेदारी की।

    पॉल ने अपनी पारी मे 2 छक्के एक चौके की मदद से 28 गेंदो मे 36 रन बनाए थे, और वह मुस्ताफिजुर के फाइनल ओवर मे उनका शिकार बने।

    बाएं हाथ के गेंदबाज मुस्ताफिजुर ने अपने 10 ओवर मे 35 रन देकर 3 विकेट चटके तो वही मोर्ताजा जो की अपने 200वा वनडे मैच खेल रहे थे उन्होने अपने 10 ओवर मे 30 रन देकर 3 विकेट लिये। मोर्ताजा के बहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हे मैन ऑफ दा मैच भी चुना गया।

    मोर्ताजा ने मैन ऑफ दा मैच मिलने के बाद कहा कि ” वेस्टइंडीज की टीम वनडे फोर्मेट मे एक बहतरीन टीम है, लेकिन हमारे गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया।”

    वेस्टइंडीज के कप्तान पोवेल ने मैच हारने का दोष अपने बल्लेबाजो को दिया और कहा ” हम जैसी बल्लेबाजी करना चाहते थे वैसी बल्लेबाजी नही कर पाए, और हमारे विकेट गिरते चले गए उन्होने कहा कि हमारे जिन खिलाड़ियो को इस कठिन विकेट पर स्टार्ट मिला था होने लंबी पारी खेलनी चाहिए थी।”

    यह भी पढ़ें: महिला टी-20 बिग बैश लीग 2018: होबार्ट हरिकेन की तरफ से स्मृति मंधाना ने 24 गेंदो मे बनाया अर्धशतक

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *