Mon. Dec 23rd, 2024
    बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त के पद पर नियुक्त रीवा दास

    इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन की निदेशक रीवा गांगुली दास बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग की नई उच्चायुक्त होंगी। रीवा दास 1986 की बैच में भारतीय विदेश सर्विस की अधिकारी थी, वह जल्द ही अपने नए कार्यभार को संभालेंगी।

    इससे पूर्व बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त हर्ष वर्धन श्रृंगला थे, जिन्हें अमेरिका में नए भारतीय राजदूत के पद पर नियुक्त किया गया है। भारत की पड़ोसी पहले नीति के तहत बांग्लादेश नई दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण देश है, जहां चीन अपने प्रभुत्व कायम करने की जुगत में हैं।

    रीवा दास दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक हैं, आईएफएस में प्रवेश से पूर्व रीवा दास डीयू में लेक्चरर थी। उनकी पहली पोस्टिंग स्पेन में हुई थी। उसके बाद वह नई दिल्ली में मिनिस्ट्री हेडक्वाटर में नियुक्त थी। वह यहाँ बाहरी मसलो, नेपाल और पासपोर्ट/वीजा कार्य संभालती थी।

    ढाका में स्थित उच्चायोग में रीवा दास ने कल्चरल विंग के प्रमुख का पद भी संभाला है। इसके बाद वह संयुक्त राष्ट्र में आर्थिक और सामाजिक विभाग में निदेशक थी और जलवायु परिवर्तन की वार्ता में निरंतर हिस्सा लेती थी।

    रीवा दस नीदरलैंड में स्थित भारतीय दूतावास में उप प्रमुख के पद पर भी आसीन थी। उन्होंने साल 2008 से 2012 तक संघाई में काउंसल जनरल का पद भी संभाल रखा था।

    चीन से लौटने के बाद रीवा दास ने पब्लिक डिप्लोमेसी और इसके बाद विदेश मंत्रालय में लैटिन अमेरिकी और कार्रिबियाई मसलों को संभालती थी। वह रोमानिया में भारत के राजदूत के पद पर भी आसीन थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *