बांग्लादेश में डेंगू की बीमारी के कारण मृतको की संख्या 68 से 75 हो गयी है। हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर एंड कंट्रोल रूम ने डायरेक्टर जनरल ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज में बताया था। इसमें मौजूदा सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजो के इलाज की संख्या का आंकड़ा भी जारी किया है।
देश में मौजूदा डेंगू के मरीजो का आंकड़ा 2018 है और बीते 24 घंटो में समस्त बांग्लादेश के विभिन्न अस्पतालों में 461 मरीज भर्ती हुए हैं। आंकड़ो के मुताबिक, 1 जनवरी से 23 सितम्बर तक विभिन्न अस्पतालों में अब तक 75 लोगो का देहांत हो चुका है।
हालाँकि गैर अधिकारिक आंकड़ो के मुताबिक यह आंकड़ा 162 से भी ज्यादा है। डीजीएचएस ने जारी प्रेस रिलीज़ में कहा कि ढाका के निजी और सरकारी अस्पतालों में में अभी 861 मरीज भर्ती है जबकि राजधानी के बाहर 1157 लोगो का इलाज चल रहा है।
इस वर्ष जनवरी से देश में डेंगू से प्रभावित लोगो की संख्या 85288 हैं। भर्ती किये गए मरीजो में विभिन्न अस्पतालों और क्लीनिक्स से इलाज के बाद 83046 मरीजो को डिस्चार्ज कर दिया है।