बांग्लादेश के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज ने बताया कि “देश मे डेंगू के 63514 मामले सामने आए हैं जिसमे 169 लोगो ने अपनी जिंदगियां गंवाई है।”
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को रिपोर्ट में बताया कि “इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, डिसीज़ कंट्रोल एंड रिसर्च ने 169 संदिग्धों की मृत्यु के मामले को दर्ज किया है। यह मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आता है।”
रविवार तक 1299 नये डेंगू के मामलों 24 घंटो में दर्ज कोय गया है। बंगलादेशी सरकार ने समस्त देश मे विभागों को इस बीमारी को फैलने से रोकने के निर्देश दिए है जो मच्छरों के काटने से होती है।
इस वर्ष के मुकाबले बीते वर्ष के इसी माह के मुकाबले डेंगू के 10148 मामलों को दर्ज किया गया था और इसके बुखार से 26 लोगो की मौत हुई थी। डीजीएचएस के अनुसार इस साल अभी 57405 अधिक डेंगू के मामलों को देखा जा सकता है।