गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान भेजने पर अपनी अर्जी सुना दी हैं, बांग्लादेश के बोर्ड ने पाकिस्तान के कड़े सुरक्षा इंतजामो के बाद अपनी टीम को तीन साल बाद पाकिस्तान भेजने की अर्जी दे दी हैं।
पाकिस्तान और श्रीलंका के मैदानों में अगले महीने एशियन क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें बांग्लादेश की टीम को अपने सारे ग्रुप मैच कराची में खेलने हैं।
मगर कई टीमों ने पाकिस्तान जाने से मना भी कर दिया हैं, क्योंकि इससे पहले 2009 में जब श्रीलंका की टीम पाकिस्तान गई थी तो उन पर आतंकी हमला हुआ था।
लेकिन अभी कुछ ही सालों की बात करे तो जिम्बाबे, वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान में मैच खेले हैं।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले इमर्जिंग नेशन्स कप के लिए बाग्लादेश बोर्ड ने टीम को पाकिस्तान भेजने का एलान कर दिया हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि “पाकिस्तान के कड़े सुरक्षा इंतजामो के बाद हम अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार हैं”।
बांग्लादेश अगले साल होने वाले इमर्जिंंग कप में ग्रुप- बी में होगी जिसमें उनके साथ पाकिस्तान, हांगकांग और यूएई की टीम शामिल होगी।
वही दूसरी तरफ ग्रुप-ए में श्रीलंका, भारत, अफगानिस्तान और ओमान होंगे जो कि कोलंबो में मैच खेलेंगे, श्रीलंका में ही फाइनल औऱ सेमीफाइल मैच भी खेले जाएगें।
बांग्लादेश की टीम- नूरुल हसन (कैप्टन), मोसद्देक हुसैन, नाज़मुल हुसैन, मिजानुर रहमान, शफीउल इस्लाम, जाकिर हसन, सैफ हसन, यासीर अली, तनवीर इस्लाम, अफिफ हुसैन, नायम हसन, शोरफुल इस्लाम, काजी ओनिक, खलील अहमद, मोहर शेख
भारत के क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने पहले ही पीसीबी को मना कर कर दिया था, कि भारत अपना एक भी मैच पाकिस्तान में नही खेलेगी, इसमे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पास शिकायत दर्ज की थी लेकिन आईसीसी नें इसमे कोई तवज्जों ना देते हुए इस शिकायत को खारिज कर दिया था।