वैश्विक निगरानीकर्ता समूह ने कहा कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पुलिस वैन पर निशाना बनाते हुए धमाका हुआ था और इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। पुलिस ने कहा कि शनिवार रात को ढाका के मालीबग क्षेत्र में विस्फोट हुआ था जिसमे एक पुलिस अफसर समेत तीन लोग जख्मी हो गए थे लेकिन वह सुनिश्चित नहीं थे कि इस हमले के पीछे कौन था।
अमेरिका स्थित एसआईटीई ख़ुफ़िया ने ट्वीटर पोस्ट में कहा कि इस हमले के पीछे आईएस था। ढाका के पुलिस कमिश्नर ने असदुज़्ज़मान मिया ने कहा कि सोमवार को वैन में बम प्लांट किया गया था यह अप्रैल में राजधानी में हुए विस्फोट से अधिक घातक था जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
रविवार को हुए धमाके में दो घ्याल नागरिकों का अस्पताल में इलाज जारी है। बांग्लादेश के इतिहास में आईएस ने काफी हमलो को अंजाम दिया है।