Wed. Jan 22nd, 2025
    'बहु बेगम' पर समीक्षा जायसवाल: जबकि सहायक बनने का डर है, मैंने फिर भी इसे चुनौती की तरह लिया 

    ‘ज़िन्दगी की महक’ से सभी के दिलों में उतरने वाली समीक्षा जायसवाल इन दिनों टीवी शो ‘बहु बेगम‘ में नूर का किरदार निभाती हुई नज़र आ रही हैं। इस शो में अर्जित तनेजा और डायना खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में, समीक्षा ने शो के बारे में खुलकर बातें की।

    जब उनसे पूछा गया कि ‘ज़िन्दगी की महक’ के बाद, दूसरा शो साइन करने में उन्होंने इतना वक़्त क्यों लगाया, समीक्षा ने कहा कि उन्होंने निर्माता प्रतीक शर्मा की तरफ से ‘मनमोहिनी’ में शीर्षक किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला था। लेकिन एक सकारात्मक किरदार निभाने के बाद, एक चुड़ैल का किरदार निभाने में उन्हें शंका थी। उन्हें बाकि कुछ शो के प्रस्ताव भी मिले थे लेकिन वह किसी से भी जुड़ नहीं पाई।

    https://www.instagram.com/p/Bz0e-l0hTPB/?utm_source=ig_web_copy_link

    तो उन्होंने ‘बहू बेगम’ में नूर का किरदार निभाने के लिए क्यों हां किया? समीक्षा कहती हैं कि वह किरदार से सम्बंधित हो सकती है।

    उनके मुताबिक, “वैसे तो ज्यादा लोग ऐसा जोखिम लेना नहीं चाहते हैं, मैं इसे करना चाहती थी। मैं जानती हूँ कि शो के मुख्य किरदारों को ‘हीरो और हीरोइन’ तभी माना जाता है जब उनमे कोई एक प्रेम-कहानी हो। और यहाँ मैं बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभा रही हूँ। जबकि सहायक अभिनेत्री बनने का मुझे डर है, मैंने इसे एक चुनौती की तरह लेने का फैसला किया। मुझे खुद पर और निर्मताओं पर भरोसा है और मैं जानती हूँ कि ये फलदायी होगा।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *