आयुष्मान खुराना की फिल्म बरेली की बर्फी अभी हाल ही में सिनेमाघरो में रिलीज़ की गई। बरेली की बर्फी को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया तो मिली पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी। फिल्म ने अपनी रिलीज़ से पहले हफ्ते में 18.72 करोड़ का व्यापार कर लिया था। फिल्म ने दूसरे सप्ताह के पहले दिन 1.15 करोड़, दूसरे दिन 1.75 करोड़, तीसरे दिन 2.30 करोड़ , चौथे दिन 75 लाख , पांचवे दिन 75 लाख , छठे दिन 85 लाख, सातवें दिन 75 करोड़ बटोरने में कामयाब रही। इस तरह इस फिल्म ने रिलीज़ के दो हफ्तों में 27.02 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट के जरिये फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पुष्टि की।
#BareillyKiBarfi [Week 2] Fri 1.15 cr, Sat 1.75 cr, Sun 2.30 cr, Mon 75 lakhs, Tue 75 lakhs, Wed 85 lakhs, Thu 75 lakhs. Total: ₹ 27.02 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2017
#BareillyKiBarfi
Week 1: ₹ 18.72 cr
Week 2: ₹ 8.30 cr
Total: ₹ 27.02 cr
India biz. #BKB— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2017
फिल्म में आयुष्मान खुराना, कीर्ति सेनन तो अपने अंदाज़ से दर्शकों को लुभा ही रहे है, और वही राजकुमार राव का अभिनय भी काबिले तारीफ है। इस तिकड़ी को खूब सराहा जा रहा है। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित यह एक हास्य रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म में कृति सेनन उर्फ़ बिट्टी छोटे शहर, बरेली से ताल्लुख रखती है। पर उनके शौक़, किसी नवाब से काम नहीं है। वो ब्रेक डांस और अंग्रेज़ी फिल्मों की शौक़ीन है, यही नहीं, वो अपनी कौमार्य के बारे में अनजान लड़कों को बताने में भी बिलकुल नहीं हिचहिचाती। वही, आयुष्मान खुराना एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के किरदार में नज़र आ रहे है, और राजकुमार राव ‘बरैली की बर्फी’ के लेखक है, जिनकी तलाश बिट्टी को होती है। बिट्टी को ऐसा लगता है कि ‘बरैली की बर्फी’ के लेखक ही ऐसे व्यक्ति है जो उनको समझ सकते है। यह फिल्म एक लव ट्रायंगल को दर्शाती है।