बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में दिल्ली में एनएसयूआई और एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया है। दोनों ही छात्र संघठनो ने शास्त्री भवन के पास योगी सरकार, उत्तरप्रदेश पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
योगी के खिलाफ हाथो में चूड़ियां लेकर प्रदर्शन
दिल्ली में एनएसयूआई की छात्रों बैनर और पोस्टर के साथ हाथो में चुडिया लेकर योगी सरकारऔर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी की, और आरोपी पुलिसवालो को हटाने की कड़ी मांग की। वहीं एबीवीपी ने कुलपति को हटाने की मांग करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार से पुरे मामले के दोषिओं के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है।
हर विश्वविद्यालय में छात्रों पर हो रहा है जुल्म
एनएसयूआई के छात्रों को दिल्ली पुलिस ने शास्त्री भवन पर ही रोक लिया, वहीं एबीवीपी के छात्र मानव संसाधन मंत्रालय के मुख्य गेट तक जाने में कामयाब रहे। एनएसयूआई छात्रों ने मीडिया से कहा की जब से योगी और मोदी की सरकार आयी है तब से हर कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्रों पर जुल्म हो रहा है।
NSUI Delhi & @IYC led a joint protest against BHU administration and UP police against the lathicharge done in BHU campus. #IStandWithBHU pic.twitter.com/QUJkTRGD1N
— NSUI (@nsui) September 24, 2017
कुलपति को हटाने की मांग
वहीं एबीवीपी के छात्रों ने कहा है कि केंद्रीय शिक्षा और मानव संसाधन मंत्रालय जल्दी से जल्दी विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाए और योगी सरकार से मांग करते है कि वह छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस वालो को तत्काल प्रभाव से निलंबित करे।
#BREAKING | ABVP to protest at HRD ministry demanding justice for BHU girls for formation of fact finding committee #BHUClash
— TIMES NOW (@TimesNow) September 25, 2017
योगी सरकार आयी हरकत में
हिंसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने से योगी सरकार हरकत में आ गयी है। सरकार ने वह के दरोगा और एसीएम को बर्खास्त कर दिया है और बड़े स्तर पर जाँच के आदेश भी दे दिए है। कांग्रेस, वामपंथ, सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी जैसे तमाम विरोधी दलों ने इसकी कड़ी निंदा की है।