Wed. Jan 15th, 2025
    बजाज़ ऑटो

    बजाज़ ऑटो ने एक माह में कुल वाहन बिक्री का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। दो पहिया व तीन पहिया वाहन निर्माता बजाज़ ऑटो ने सितंबर माह में कुल 5.02 लाख वाहनों की बिक्री की है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

    बजाज़ ने पिछले साल सितंबर माह में करीब 4.28 लाख वाहन बेचे थे। इस साल बजाज़ ने पिछले साल की तुलना में करीब 17% ज्यादा वाहन बेंचे हैं। इन आंकड़ों में घरेलू बाज़ार में बेंचे गए वाहनों के अतिरिक्त विदेशों में निर्यात किए गए वाहन भी शामिल हैं।

    इस सितंबर माह बजाज़ ने पिछले साल की तुलना में 17% की छलांग लगते हुए करीब 4.30 लाख मोटरसाइकलें बेंची हैं। वहीं तिपहिया वाहनों की बिक्री की संख्या में पिछली साल की तुलना में करीब 20% का इजाफा हुआ है। बजाज़ ने इस सितंबर माह करीब 71,070 यूनिट तिपहिया वाहन बेंचे हैं।

    कंपनी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष के मध्य तक कंपनी करीब 25.66 लाख यूनिट वाहन बेंच चुकी है। ये किसी भी वित्तीय छमाही में कंपनी द्वारा बेंचे गए कुल वाहनों की संख्या के लिहाज से एक रिकॉर्ड है। पिछले वित्तीय वर्ष के मध्य तक कंपनी ने करीब 19.59 लाख यूनिट वाहन बेंचे थे। वहीं इस साल कंपनी ने करीब 31% अधिक वाहन बेंचे हैं।

    इस रिकॉर्ड के साथ ही कंपनी के शेयरों की कीमतों में भी इजाफ़ा हुआ है। कंपनी के शेयर फिलहाल 2699.35 रुपये पर हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *