भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने बुल्गारिया में चल रहे डॉन कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में अपने नाम गोल्ड मेडल किया है। अपने इस गोल्ड मेडल को बजरंग पुनिया ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिंनंदन को समर्पित किया है। अभिनंदन शुक्रवार को पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौटे थे।
पूनिया, जो विश्व चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट रहे चुके है, उन्होने यूसए के जोर्डन ओलिवर को 12-3 से मात देकर 65 क्रिगा रेस्लिंग मुकाबले में बुलगेरिया में अपने नाम गोल्ड मेडल किया है। भारत के इस खिलाड़ी के नाम पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रैंकिंग अंक भी रहे है।
65kg Gold 🏅 goes to – BAJRANG (IND) 🇮🇳 🌟 pic.twitter.com/BlPLvysNJY
— United World Wrestling (@wrestling) March 2, 2019
अपने फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद पूनिया ने ट्विट करते हुए कहा, ” मैं अपना स्वर्ण पदक विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को समर्पित करना चाहता हूं। मै उनसे प्रेरित हूं। मैं एक दिन उनसे मिलकर हाथ मिलाना चाहता हूं।”
मैं अपना गोल्ड मेडल हमारे बहादुर वायु योद्धा #WingCommandorAbhinandan को समर्पित करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी और मुझमें जोश भर दिया। मैं किसी दिन उनसे मिलकर उनसे हाथ मिलाना चाहता हूं।
🇮🇳 जय हिन्द जय भारत 🇮🇳👏 pic.twitter.com/Ww54FKt1VU— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) March 2, 2019
भारतीय वायुसेना के पायलट वर्धमान शुक्रवार की देर रात एक संदिग्ध प्रतीक्षा के बाद पाकिस्तान में कैद से भारत लौट आए, जिसे 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से उत्पन्न युद्ध की स्थिति को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम के रूप में देखा जा रहा है।
पूनिया, जो पिछले साल राष्ट्रमंडल और एशियन गेम्स में टॉप प्राइज विजेता रहे थे, उन्होने अपने पिछेल पांच मुकाबलो में चार गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीता है।
पूनिया का यह अंतरराष्ट्रीय मुकाबलो में 10वां मेडल है और वह साल 2017 में पेरिस विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पोडियम में टॉप पर रहे थे।
इससे पहले पूजा ढांडा ने 59 किग्रा में स्वर्ण का दावा किया था जबकि साक्षी मलिक ने 65 किग्रा महिलाओं की फ्री स्टाइल में रजत जीता था। पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धाओं में, संदीप तोमर को 61 किग्रा में रजत से संतोष करना पड़ा।
भारत अपनी गोल्ड तालिका में एक और गोल्ड कर सकता है अगर विनेश फोगाट 53 किग्रा मुकाबले में चीन की कियानयु पेंग को मात दे देती है। विनेश ने शनिवार को विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सारा हिल्डेब्रांट को सेमीफाइनल में हराया। 50 किग्रा से 53 किग्रा में जाने के बाद से विनेश का यह पहला टूर्नामेंट है।