कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वार्षिक आम बजट से पहले प्रधानमंत्री की नौ जनवरी को हुई अर्थशास्त्रियों व उद्योग जगत के कारोबारियों संग बैठक की निंदा की। अर्थव्यस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर सरकार पर अपने हालिया हमले में राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर मोदी पर आम आदमी की समस्याओं में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा, “अबतक की सबसे गहन बजट परामर्श अपने घनिष्ठ पूंजीपति दोस्तों व अमीरों के लिए आरक्षित है। उन्हें किसानों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं व सरकारी व पीएसयू कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों व मध्यम वर्ग के करदाताओं की आवाज व राय में कोई रुचि नहीं है।”
गुरुवार को प्रधानमंत्री ने 30 से ज्यादा प्रमुख अर्थशास्त्रियों व कारोबारी नेताओं से दो घंटे तक मुलाकात की और अर्थव्यवस्था को लेकर सलाह-मशविरा किया।
इस बैठक में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, नीति आयोग के उपाध्यक्ष व वित्त विभाग के अधिकारी शामिल थे।