Mon. Jan 20th, 2025
    bjp and congress

    नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस ने केंद्रीय बजट 2019-20 पर अपनी प्रतिक्रिया में शुक्रवार को कहा कि बजट में कुछ भी नया नहीं है और सरकार लोगों से किए वायदों से मुकर गई है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद परिसर में मीडिया से कहा, “यह नई बोतल में पुरानी शराब है। वे अपने सभी पुराने वायदों से पीछे हट गए हैं। लोगों की दिक्कतें बढ़ रही हैं। इस बजट में कुछ भी नया नहीं है।”

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद कई टिप्पणियां आईं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा ने कहा, “आम आदमी के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है।”

    कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ‘बजट फीका और निरुत्साहित करने वाला है।’

    सुरजेवाला ने कहा, “पूरी तरह से फीका, निर्थक, निरुत्साहित करने वालाऔर दिशाहीन बजट। आर्थिक पुनरुद्धार के मामले में शून्य, ग्रामीण विकास व नौकरी सृजन पर शून्य। शहरी कायाकल्प पर शून्य।”

    एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “गांव, किसान और गरीब हाशिये पर हैं। क्या कुछ शब्द कृषि संकट को हल कर देंगे? न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कोई वायदा नहीं। अकाल व सूखे से लड़ने का कोई रास्ता नहीं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कोई कदम नहीं। डीजल पर दो रुपये का अतिरिक्त भार।”

    कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को बेकार करार देते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का भ्रम पाल रही है। उन्होंने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल के दाम घट रहे हैं, यह सरकार एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाकर इनके दाम बढ़ा रही है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *