बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को पेश किए गए 2018-19 बजट का स्वागत किया और आशा जताई कि इस बजट से देश में उन्नती होगी।
शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “यह बजट गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को नए पंख देगा। देश का नया बजट सभी वर्गों को फायदा पहुंचाएगा।”
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि, “यह बजट विकास की कहानी को आगे बढ़ाने का काम करेगा। इसके कई फैसले गरीबों को प्रगति के अवसर प्रदान करेंगे। खेती और गांवों के विकास के लिए काफी रकम दी गई है। ”
किसानों के लिए किए गए मनभावन ऐलानों के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। उन्होंने वित्त मंत्री अरूण जेटली को भी धन्यवाद दिया। फसलों के न्यूनतम खरीद मूल्य को डेढ गुना बढाने पर भी उन्होंने सरकार की पीठ थपथपाई।
गरीबों को 10 करोड़ का स्वास्थ्य बीमा देने पर भी उन्होंने खुशी जताई।