Sat. Nov 9th, 2024

    बगदाद हवाईअड्डे के निकट स्थित सैन्य अड्डे पर चार रॉकेट से हमला हुआ, जिसमें छह कर्मी घायल हो गए। इराक के अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इराकी जॉइंट ऑपरेशंस कमांड से जुड़े मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने सैन्य अड्डे के आसपास के क्षेत्रों की तलाशी ली। उन्हें एक रॉकेट लॉन्चर और कुछ जिंदा रॉकेट मिले, जिन्हें खराबी के कारण छोड़ दिया गया था।

    हलांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि कब और कौन से सैन्य अड्डे पर यह हमला हुआ। इसबीच आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि जिस सैन्य अड्डे पर हमला हुआ, वहां अमेरिकी सैनिक तैनात थे।

    पूरे इराक में अमेरिकी सेना के आवास और मध्य बगदाद में भारी किलेबंद ग्रीन जोन स्थित सैन्य ठिकानों को अक्सर विद्रोही मोर्टार और रॉकेट हमलों के साथ निशाना बनाते रहते हैं।

    इस्लामिक स्टेट (आईएस) से लड़ रहे इराकी बलों के समर्थन के लिए करीब पांच हजार अमेरिकी सैनिक इराक में तैनत हैं। वे इराकी बलों को ट्रेनिंग और सलाह देते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *