इराक की राजधानी बगदाद के निकट अमेरिकी सैनिकों के एक सैन्य अड्डे पर मंगलवार को दो कात्युशा रॉकेट दागे गए। आंतरिक मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एक सैनिक ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि हमले शाम को हुए, जब दो रॉकेट बगदाद से लगभग 20 किलोमीटर दूर अल-ताजी सैन्य ठिकाने पर गिरे। यहां पर कुछ अमेरिकी सैनिक रुके हुए थे।
अधिकारी ने कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। यह हमला ईरान समर्थित इराकी शिया मिलीशिया असैब अहल अल-हक के नेता कैस अल-खजाली के बयान के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें उसने कहा था कि ईरान के सैन्य कमांडर की मौत के बदले में ईरान का शुरुआती जवाब आ चुका है और इराक को अमेरिकी हवाई हमले का जवाब देने का समय आ गया है।
इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में इराकी सेना की सहायता के लिए इराक में 5,000 से ज्यादा अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।