पश्चिम बंगाल में सियासत के चलते एक रिश्ता कुरबान हो गया। पश्चिम बंगाल में बीजेपी से सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी सुजाता को तलाक दे दिया है। तलाक की वजह सुजाता मंडल खान का तृणमूल जॉइन करना है। कुछ दिन पहले ही सुजाता तृणमूल कांग्रेस में आईं जिससे नाराज होकर पति सौमित्र खान ने उनको तलाक का नोटिस भेज दिया। इसी के साथ प्रेम विचारधारा व सियासत के आगे हार गया।
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां अपना पूरा जोर प्रदेश में लगा रही हैं। कुछ दिन पहले अमित शाह के दौरे ने अलग अलग दलों से 11 लोगों को बीजेपी के खेमे में ला दिया था। लेकिन सबसे जोरदार झटका तृणमूल को लगा था क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण तृणमूल के नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
इसी सियासी हलचलों के बीच पश्चिम बंगाल से बीजेपी नेता सौमित्र खान की पत्नी ने तृणमूल कांग्रेस जाइन कर ली। सौमित्र को इससे झटका लगा और उन्होंने पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया। सौमित्र ने कहा कि तृणमूल ने उनका प्यार छीन लिया। दस साल के इस रिश्ते का अंत राजनीति के चलते होना दुखद है।
सौमित्र ने इसके लिये एक प्रेस कान्फ्रेंस भी करी जिसमें उन्होंने कहा कि सुजाता अपने नाम के साथ खान न जोड़ें। सौमित्र और सुजाता की मुलाकात 2010 में हुई थी। तब सौमित्र कांग्रेस में थे और सुजाता टीचर थी। धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्रेम में बदली और आज ये रिश्ता राजनीति की भेंट चढ़ गया।
सुजाता का कहना है कि सौमित्र एक न एक दिन बीजेपी में होने पर अफसोस करेंगे और जल्द ही वे तृणमूल जॉइन कर लेंगे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीने से सुजाता की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते उनके रिश्ते में दरार आने लगी थी, जिसका परिणाम सुजाता के तृणमूल में शामिल होने पर देखने को मिला।