कोलकता, 4 मई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की बोनगांव लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी शांतनु ठाकुर की गाड़ी एक पुलिस वाहन से टकरा गई। पार्टी अधिकारियों ने कहा कि उनके सिर में गहरी चोट आई है।
भाजपा राज्य उपाध्यक्ष प्रकाश मजूमदार ने कहा, “उत्तर 24 परगना में जगुलिया से गायघाटा जाते वक्त शांतनु ठाकुर की कार पुलिस के वाहन से टकरा गई। घटना में ठाकुर के सिर में गहरी चोट आई है।”