रविवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बंगाल वॉरियर्स की टीम गत चैंपियंस पटना पाइरेट्स के सामने थी।
पटना पाइरेट्स की टीम इससे पहले खेले गए तीन मैचो में अच्छा खेल नही दिखा पायी थी। जिसमें उसने दो मैच हारे थे तो एख मैच टाई खेला था। उन्होंने जोन बी स्टैंडिंग में प्लेऑफ की स्थिति में बने रहने के लिए मैच से सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने की उम्मीद की थी।
बंगाल वॉरियर्स की टीम ने होम लेग की शुरुआत जीत तमिल थलाइवाज के ऊपर जीत दर्ज करके की थी।
बंगाल वॉरियर्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान में खेले गए इस मैच में पटना पाइरेट्स की टीम को 39-23 से मात दी थी। बंगाल वॉरियर्स की टीम ने इस मैच की शुरुआत अच्छी की औऱ शुरुआती मिनट मे टीम पटना पाइरेट्स की टीम को पहला ऑलआउट खेलने में मंजूर किया। इस मैच में बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस के सामने सामने प्रदीप नरवाल भी ठंडे नजर आए। पहले हाफ में बंगाल की टीम ने 4 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए तो वही 3 रेड प्वाइंट लिए। पहले हाफ तक बंगाल की टीम 18-11 की बढ़त के साथ आगे थी।
खेल के दूसरे हाफ में भी बंगाल वॉरियर्स ने अपनी गति जारी रखी और डिफेंस के खिलाड़ियो ने टीम को टाईम पर टैकल प्वाइंट देने जारी रखे। बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह और रविंद्र रमेश कुमावत ने अपनी टीम से रेड प्वाइंटस् लाने जारी रखे और पटना की गलतियो का भरपूर फायदा उठाया। उसके बाद पटना पाइरेट्स की टीम को एक बार और ऑलआउट होना पड़ा और पटना की टीम के पास बंगाल के डिफेंस का कोई जबाव नही था। इसी के साथ बंगाल वॉरियर्स ने अपने घरेलू मैदान में यह लगातार दूसरी जीत 39-23 से दर्ज कर ली थी।
प्रो कबड्डी सीजन-6 में दोनो की अंक तालिका की बात करे तो। यह दोनो टीम ग्रुप-बी की अंक तालिका में आगे-पीछे है। बंगाल वॉरियर्स की टीम 18 मैचो में 10 जीत करके 58 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है तो वही पटना पाइरेट्स की टीम 21 मैच में 9 जीत हासिल करके 55 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है।