प्रो कबड्डी सीजन-6 में मंगलवार रात बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस की टीम आमने-सामने थी। अपने घरेलू मैदान में खेल रही बंगाल की टीम ने कल रात खेले गए मुकाबल में तेलुगु टाइटंस की टीम को 39-34 से मात दी।
बंगाल की टीम से मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 12 रेड प्वाइंट अपने नाम किए और अपनी टीम को मैच जितवाया। मनिंदर इसी के साथ प्रो कबड्डी के इतिहास में सबसे कम मैच में 500 रेड प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होनें अपने नाम यह खिताब केबल 56 मैचो में पूरा किया है।
वही तेलुगु टाइटंस की टीम की तरफ से युवा खिलाड़ी अरमान ने अपनी टीम के लिए 11 रेड प्वाइंट्स लिए थे। बंगाल वॉरियर्स की टीम ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है वही तेलुगु टाइटंस की टीम को अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा।
बंगाल वॉरियर्स की टीम ने इस मैच में एक बहतरीन शुरुआत की थी, जहा जंग कु ली ने खेल के दूसरे ही मिनट में सुपर रेड लगाई थी। उसके बाद तेलुगु टाइटंस की टीम ने करारी टक्कर देते हुए पांच मिनट के बाद मैच में 7-7 से बराबरी कर ली थी।
मनिंदर सिंह ने अपनी टीम के लिए पहले हाफ में रेड प्वाइंट्स लाने जारी रखे। पहले हाफ के अंत तक, बंगाल वॉरियर्स की टीम ने 23-15 से बढ़त बना रखी थी जिसमें पहले हाफ के 20वें मिनट में जंग कु ली ने एक रेड प्वाइंट लिया था।
बंगाल वॉरियर्स की टीम ने खेल के 26वें मिनट में तेलुगु टाइटंस की टीम को मैच का पहला ऑलआउट किया और उस समय टीम ने मैच में 30-18 से बढ़त बना ली। खेल के 30 मिनट तक, बंगाल वॉरियर्स की टीम ने मैच में पूरा नियंत्रण बना रखा था और 32-22 से मैच में आगे थी।
उसके बाद टाइटंस के पास मैच में वापसी करने का कोई मौका नही बचा था और उनकी टीम को प्रो कबड्डी सीजन-6 के अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था।