आजकल आये दिन बॉलीवुड और टीवी कलाकारों की आत्महत्या की खबरे सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में एक ऐसी ही घटना दोराही गयी। इस बार इस घटना में शरीक होने वाली एक बांग्लादेशी मॉडल, रिसिला बिंते थी। उन्होंने बाकि लोगों के तरह अकेले कमरे में खुद को फांसी नहीं लगायी, बल्कि , पति के साथ वीडियो चैट के दौरान रिसिला ने खुदको फांसी लगायी।
यह बंगलादेशी मॉडल ढाका में निवास करती थी। रिसिला ने 2012 में एक फैशन शो के जरिये अपना मोडेलिंग का सफर शुरू किया था। इस मॉडल के आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आयी है पर खबरों के हिसाब से बताया जा रहा है कि रिसिला और उनके पति के बीच में कुछ दिनों से मन मुटाव चल रहा था।
रिसिला को सोमवार दोपहर को जब अस्पताल ले जाया गया, तो उनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है। रिसिला की 3वर्ष की एक बेटी भी है।
आजकल, आत्महत्या बहुत ही आम बात हो गयी है। पर, लोगों को यह समझना चाहिए कि आत्महत्या उनकी परेशानियों और तनाव का हल नहीं होता है। वक़्त की मांग है कि लोग अपने करीबी जन से खुलकर वार्तालाप करे, जब तक वो अपनी तकलीफों को किसी से सामने बया नहीं करेंगे, तब तक वो अंदर ही अंदर घुटते रहेंगे। ऐसे में तनाव इतना बढ़ जाता है कि आत्महत्या के अलावा आपको कुछ और नहीं सूझता।