Thu. Jan 23rd, 2025
    फ़्लैश मेमोरी flash memory in hindi

    विषय-सूचि

    फ्लैश मेमोरी की परिभाषा (flash memory definition in hindi)

    परिभाषा – फ्लैश मेमोरी एक तरह से अपरिवर्तनशील मेमोरी का भंडार है जिसमे हम समान्यतः डाटा को स्टोर करने के काम में लेते हैं। यह इस तरह से डाटा को रखने के लिए काफी इस्तेमाल होता है।

    फ्लैश मेमोरी को हम काफी तरह से समझ सकते हैं जैसे की फ्लैश मेमोरी कार्ड, कैमरा मेमोरी कार्ड, कम्प्युटर की हार्डड्राइव आदि यह सभी फ्लैश मेमोरी के उपकरण हैं और यह इन उपकरणो में काफी तेजी से काम करते हैं।

    फ्लैश मेमोरी क्या है (what is flash memory in hindi)

    फ्लैश मेमोरी एक अपरिवर्तनशील मेमोरी है जो की ईपीरोम और ईटूप्रोम से बनी थी। फ्लैश मेमोरी का ईपीरोम पर सबसे बड़ा फायदा था इसकी बिजली से डाटा हटाने की क्षमता।

    हालांकि हम प्रत्येक चीज़ को फ्लैश मेमोरी से नहीं हटा सकते जब तक हम किसी सर्किट को चिप पर नहीं लगाते यह सब काम करने के लिए। यह काम करने के लिए खर्चा ज्यादा होता है इसीलिए ज़्यादातर निर्माता कंपनीयों ने इसे लगाने के तरीके को नहीं लगाने का फैसला लिया। आजकल ज़्यादातर फ्लैश मेमोरी चिप्स में चुनी हुई चीजों को हटाने का विकल्प होता है।

    फ्लैश मेमोरी को बनाने की तकनीक ईपरोम चिप पर निर्भर है जो की मेमोरी बैंकों की मदद से बनते हैं। फ्लैश मेमोरी कों हम सेमीकंडक्टर मेमोरी भी बोलते हैं। जैसे की हमें पता है मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव, आदि सभी फ्लैश मेमोरी के एक उदाहरण हैं। मोबाइल फोन और आईपॉड आदि में भी देखा गया है की यह फल्श मेमोरी की मदद से ही डाटा कों संग्रहीत रखते हैं। आने वाले काफी समय तक फ्लैश मेमोरी कों इस्तेमाल किया जाएगा ऐसा सभी का मानना है।

    फ्लैश मेमोरी के प्रकार (types of flash memory in hindi)

    साधारण रूप से फ्लैश मेमोरी के दो प्रकार होते हैं। हालांकि यह उसी समान तकनीकी का इस्तेमाल करते हैं जिससे की वह डाटा कों डालते और हटाते थे। दो तरह की जो फ्लैश मेमोरी हैं वह हैं –

    1. नैन्ड फ्लैश मेमोरी (nand flash memory)– नैन्ड फ्लैश मेमोरी का आकार नॉर मेमोरी से अलग होता है। इस तरह की फ्लैश मेमोरी ब्लॉक उपकरणों की तरह इस्तेमाल की जाती है जैसे की हार्ड डिस्क आदि। जब भी किसी नैन्ड फ्लैश मेमोरी कों डाला जाता है तो उस डाटा कों सबसे पहले रैम पर दिखाया जाता है।
    2. नॉर फ्लैश मेमोरी (nor flash memory)– नॉर फ्लैश मेमोरी अकेले मेमोरी सेल्स कों देखने के काम में आते हैं। यह बहुत तरह के ऐपलिकेशन आदि में काम आते हैं। इस तरह की मेमोरी कों हम रोम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।

    हालांकि कुछ सिस्टम जो होते हैं वह दोनों तरह के फ्लैश मेमोरी एक साथ इस्तेमाल करते हैं।

    फ्लैश मेमोरी के फायदे और नुकसान

    तकनीकी तौर पर इसके काफी फायदे और नुकसान होते हैं जिनहे हम अनदेखा नहीं कर सकते।

    फ्लैश मेमोरी के फायदे (advantages of flash memory in hindi)

    • यह एक अपरिवर्तनशील मेमोरी है।
    • यह चलाने में और इस्तेमाल करने में काफी आसान है।
    • यह तकनीकी रूप से पुष्ट है।

    फ्लैश मेमोरी के नुकसान (disadvantages of flash memory in hindi)

    • इसकी हर बिट की कीमत हार्ड ड्राइव से ज्यादा होती है।
    • यह मेमोरी के बाकी उपकरणों से थोड़ा धीरे है।
    • इसकी डाटा कों डालने और हटाने की क्षमता भी कम है।
    • नए डाटा कों डालने के लिए हमें पहले पुराने डाटा कों हटाना पड़ता है।
    • डाटा कों हटाने के बाद उसे ब्लॉक में डाला जाता है।
    3 thoughts on “फ्लैश मेमोरी क्या है? परिभाषा, प्रकार, कार्य”
    1. आप इस पोस्ट में बहुत अच्छे से फ़्लैश मेमोरी के बारे में जानकारी दिए हे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *