Mon. Dec 23rd, 2024
    फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल्स

    देश में जल्द ही त्योहारों का सीजन शुरू होनें जा रहा है। ऐसे में यह तो साफ़ है कि लोग इस दौरान भारी मात्रा में खरीददारी करेंगें। हर साल की तरह इस साल भी ई-कॉमर्स कंपनियों नें इस सीजन की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं।

    फ्लिपकार्ट नें हर साल की तरह इस साल भी बिग बिलियन डे की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। इसके लिए फ्लिप्कार्ट नें शाओमी और अन्य बड़ी ब्रांड के साथ साझेदारी कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि साल फ्लिप्कार्ट की बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो सकती है।

    फ्लिप्कार्ट के एक वरिष्ट अधिकारी संदीप कारवा नें मिंट को बताया कि फ्लिप्कार्ट अक्टूबर के महीनें में अन्य महीनों के मुकाबले 2.5 गुना बिक्री करने जा रहा है। इस बिक्री में घरेलु उपकरण मुख्य रूप से शामिल हैं।

    फ्लिप्कार्ट बड़ी तेजी से शाओमी जैसे ब्रांड से साझेदारी कर रही हैं। आपको बता दें कि शाओमी ऐसी ब्रांड है, जो हाल ही में टीवी बेचने में सबसे तेजी से बढ़ने वाली ब्रांड बन गयी है।

    बिग बिलियन डे के बारे में आपको बता दें कि फ्लिप्कार्ट हर साल अक्टूबर के महीनें में इस सेल को आयोजित करता है, जो दिवाली का सीजन भी होता है। अमेज़न भी इस दौरान ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ नाम से सेल चलाता है।

    फ्लिप्कार्ट के संदीप कारवा नें इस बारे में बताया, “चीन में सिंगल डे और अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे जैसे दिन ब्रांड के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी कोशिश है कि वैसा ही कुछ भारत में बिग बिलियन डे के दौरान हो। ऐसे में हमारा मानना है कि ऐसी कंपनियां जो टीवी और अन्य बड़े उपकरण बेचती हैं, उनके लिए यह बहुत ख़ास होने वाला है। मान लीजिये की किसी क्षेत्र में कोई तीन ब्रांड सबसे बड़ी ब्रांड हैं। अब कोई अन्य ब्रांड है, जो मान लीजिये आठवे स्थान पर हैं। हमारी कोशिश रहती है, कि यदि हम उस ब्रांड से साथ साझेदारी करें, तो अगले साल तक वह ब्रांड टॉप तीन ब्रांड में शामिल हो जाए।”

    उन्होनें आगे कहा, “ऐसे में इस साल के बिग बिलियन डे की वजह से अगले साल की टॉप कंपनियों में बदलाव हो सकता है। हमनें ऐसा ही मोबाइल में भी किया है। शाओमी आज जिस मजबूत स्थिति में है, फ्लिप्कार्ट का उसमे बड़ा हाथ है।”

    जाहिर है दिवाली सीजन सेल सभी व्यापारियों और कंपनियों के लिए काफी विशेष होता है। फ्लिप्कार्ट के मुख्य अधिकारी कल्याण कृष्णामूर्ती नें पहले से ही अपने कर्मचारियों को साफ़ कर दिया है कि इस सीजन सेल पर उन्हें हर हालत में आगे रहना है और अमेज़न को पीछे छोड़ना है।

    आपको बता दें कि बड़े घरेलु उपकरण फ्लिप्कार्ट और अमेज़न के लिए काफी महत्वपूर्ण चीजें हैं और शायद सबसे फायदेमंद भी हैं। ऐसे में दोनों ही कंपनियां इस क्षेत्र को निशाना बना रही हैं और इस सीजन सेल में इसका भरपूर फायदा उठाना चाह रही हैं।

    फ्लिप्कार्ट इस क्षेत्र में पहले से ही आगे रहा है। पिछले कुछ समय में अमेज़न नें भी फ्लिप्कार्ट की पूरी तरह से बराबरी करने की कोशिश की है।

    फ्लिप्कार्ट का मानना है कि हमारी कोशिश है कि ग्राहकों से कम से कम डिलीवरी चार्ज लिया जाए और उन तक जल्द से जल्द चीजें पहुंचा दी जाएँ जिससे उनका अनुभव अच्छा रहे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *