ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही विडियो के क्षेत्र में कदम रखने की सोच रहा है। मिंट के अनुसार, फ्लिपकार्ट नें हॉटस्टार में निवेश करने की बात कही है।
जाहिर है भारत में इस समय विडियो से सम्बंधित कंपनियां बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं। अमेज़न प्राइम विडियो, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार इस क्षेत्र में बड़े नाम हैं। ऐसे में भारतीय बाजारों में पहले से सफलता पाए हुए फ्लिपकार्ट की कोशिश है कि विडियो बाजार में भी कुछ हिस्सा अपने नाम किया जाए।
फ्लिपकार्ट और हॉटस्टार के बारे में आपको बता दें कि दोनों कंपनियां काफी समय से एक साथ काम कर रही हैं। दोनों कंपनियों नें विडियो, विज्ञापन जैसी चीजों में साथ काम किया है।
विशेषज्ञों के अनुसार जिस गति से भारतीय इंटरनेट से जुड़ रहे हैं, विडियो और कंटेंट जैसी चीजें आने वाले समय में बड़ी तेजी से विकसित होने वाले हैं। इसी की तर्ज पर अमेज़न, फ्लिपकार्ट और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियां भारत में करोड़ों डॉलर का निवेश कर रही हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि कल्याण कृष्णमूर्ती के नेत्रत्व में फ्लिपकार्ट की कोशिश है कि विडियो के जगत में फ्लिपकर्ट की पहुँच बनायीं जाए। कंपनी नें हालाँकि यह साफ़ किया है कि वह प्राइम विडियो जैसा कोई नया प्लेटफार्म नहीं बनाएगी, बल्कि पहले से स्थापित कंपनियों में एक बड़ा हिस्सा खरीदेगी।
इससे पहले यह भी कहा जा रहा है कि फ्लिपकार्ट नें नेटफ्लिक्स से भी करार करने की कोशिश की थी, लेकिन वह डील नहीं हो सकी।