फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट डील के विरोध में व्यापारी अब भारत बंद का आयोजन करेंगे। अखिल भारतीय व्यापारी संघ इस बंद का नेतृत्व करेगा। भारत बंद का आयोजन 28 सितंबर को किया जा रहा है।
स्वदेशी जागरण मंच जो कि आरएसएस से जुड़ी एक संस्था है, इसी ने इस भारत बंद का आह्वान किया है।
अखिल भारतीय व्यापारी संघ के मुख्य सचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि “फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट डील भारत के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की नीतियों का पालन नहीं करती है। ”
व्यापारियों ने इस तरह के विदेशी निवेश से लड़ने के लिए एक समान मंच की मांग की है।
स्वदेशी जागरण मंच ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि “ये डील न सिर्फ छोटे बाज़ार को खतम कर देगी इस तरह से किसानों का भी बहुत नुकसान होगा, इस डील के बाद कई तरह कि नौकरियों पर भी संकट आ जाएगा।”
स्वदेशी जागरण मंच ने आरोप लगाया है कि फ्लिपकार्ट सरकारी नीतियों का उस तरह से पालन नहीं करती है जिस तरह से उनका पालन होना चाहिए, इसी के साथ स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि इस डील को सरकार की नीतियों को ताक में रख कर किया गया है।
हालाँकि ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि 28 सितंबर को प्रस्तावित भारत बंद का देश पर क्या असर पड़ता है। अभी कुछ दिन पहले विपक्ष ने भी पेट्रोल के बढ़े हुए दामों के विरोध में भारत बंद का आयोजन किया था।
वर्तमान में हर समस्या का हल भारत बंद से ही खोजा जा रहा है। भारत बंद से किसी समस्या का हल तो शायद ही मिलता है लेकिन सामान्य जीवन जरूर अस्तव्यस्त हो जाता है।