Sat. Jan 11th, 2025
    फ्लिपकार्ट के मालिक बिन्नी बंसल

    फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक और मुख्य अधिकारी बिन्नी बंसल का कहना है कि वालमार्ट नें जिस कीमत पर फ्लिपकार्ट को खरीदा है, वह काफी कम कीमत है और यह वालमार्ट के लिए फायदे का सौदा है।

    जाहिर है वालमार्ट नें कुछ महीनों पहले घोषणा की थी कि वह फ्लिपकार्ट के 77 फीसदी शेयर 16 अरब डॉलर में खरीदेगा।

    बिन्नी बंसल नें यह बात अमेरिका में एक इंटरव्यू के दौरान कही। बिन्नी बंसल नें आगे यह भी कहा कि फ्लिपकार्ट को खरीदने से वॉलमार्ट को आने वाले समय में बहुत फायदा मिलेगा।

    बिन्नी बंसल से हालाँकि यह सवाल इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या वॉलमार्ट नें फ्लिपकार्ट को कम पैसे में खरीदा है, तो बिन्नी नें कहा, “वाकई, आने वाले 5.10 सालों में यह बात साफ़ हो जायेगी।”

    आपको बता दें कि वॉलमार्ट की डील के हिसाब से फ्लिपकार्ट की कुल कीमत 21 अरब डॉलर थी। इससे पहले हालाँकि कई अनुमानों के मुताबिक फ्लिपकार्ट की कुल कीमत कहीं ज्यादा बताई जा रही थी।

    बंसल नें आगे बताया, “यह डील दोनों पक्षों के लिए ठीक रही। वॉलमार्ट के लिए यह जरूरी था कि वह फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी करे यदि उसे भारतीय बाजार में हाथ जमाने हैं। भारत जैसे बाजार में भविष्य ई-कॉमर्स है। ऐसे में वॉलमार्ट के पास दो विकल्प थे, या तो वह बिलकुल शून्य से शुरू करे या फिर फ्लिपकार्ट में निवेश करे।”

    बिन्नी नें इस दौरान यह भी कहा कि फ्लिपकार्ट जल्द ही अपने आईपीओ लांच कर सकती है।

    बिन्नी नें कहा कि आईपीओ लांच करने के बाद हम और भी मजबूत कंपनी बन जायेंगे। अभी हमारे पास वॉलमार्ट, टेंसेंट और माइक्रोसॉफ्ट जैसे निवेशक हैं।

    फ्लिपकार्ट के आईपीओ की यदि बात करें तो विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें काफी समय लग जाएगा। लोगों के मुताबिक आने वाले समय में वॉलमार्ट को काफी पैसे निवेश करनी की जरूरत है। ऐसे में आईपीओ के लिए कंपनी के पास स्त्रोत और समय नहीं होगा।

    बिन्नी नें इस दौरान अमेज़न कंपनी की भी तारीफ़ की। उन्होनें कहा कि अमेज़न को हराना नामुमकिन है। अमेज़न एक वैश्विक और शक्तिशाली कंपनी है जिसके पास अथाह स्त्रोत और कर्मचारी हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *