इसी महीने अक्टूबर की शुरुआत में लगभग सभी ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी सेल लेकर आयीं थी। अमेज़न ने जहाँ ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल‘ सेल का आयोजन 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया था, वहीं फ्लिपकार्ट भी अपनी तरफ से ‘बिग बिलियन डे‘ सेल लेकर आई थी। फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डे’ सेल 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक थी। इसी क्रम में पेटीएम भी अपनी ‘महा कैशबैक सेल’ के साथ मैदान पर थी।
इन सेल के खत्म होने के पहले ही इन सभी कंपनियों ने अपने-अपने आंकड़े पेश करने चालू कर दिये थे, जिनमे इन सभी कंपनियों ने खुद को नंबर एक बताया था। हालाँकि अब एक रिसर्च से कुछ अंकड़ें सामने आए हैं, जिनमे ये पता चला है कि इस बार सेल की बाज़ी में फ्लिपकार्ट अपने प्रतिद्वंदियों से कहीं आगे रही है।
रेडशीर कंसल्टिंग फ़र्म ने एक रिसर्च कर उसके आंकड़े पेश करते हुए यह बताया है कि इस बार की कुल सेल में फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत जबकि अमेज़न की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत रही है। उस हिसाब से फ्लिपकार्ट ने इस बार अपना परचम लहराया है।
वहीं बाकी के 17 प्रतिशत हिस्से में स्नैपडील, पेटीएम मॉल और शॉपक्लूज़ जैसी ई-कॉमर्स की संयुक्त हिस्सेदारी रही है।
मालूम हो कि वालमार्ट के साथ सौदे के बाद फ्लिपकार्ट की यह पहली सेल थी, जबकि अमेज़न भी काफी समय से इस सेल की तैयारी कर रहा था।
हालाँकि अमेज़न ने इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए इसे गलत बताया है। अमेज़न के हिसाब से इस रिपोर्ट के आंकड़े दुरुस्त नहीं हैं। वहीं फ्लिपकार्ट ने इस रिपोर्ट को लेकर खुशी जारी करते हुए बताया है कि इस बार के आंकड़े पिछले सभी सालों के मुक़ाबले में आधिक हैं।
इस रिपोर्ट के ही अनुसार पिछली बार की तुलना में फैशन में 78 प्रतिशत, स्मार्टफोन में 70 प्रतिशत की तेज़ी आई है। जबकि इलेक्ट्रोनिक और घरेलू समान में महज 45 प्रतिशत की ही तेज़ी देखने को मिली है।
इस रिपोर्ट के अनुसार इस बार की सेल के दूसरे दिन सबसे अधिक खरीददारी हुई है। मालूम हो कि अमेज़न अपनी सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ को दोबारा लेकर आ रहा है। यह सेल 24 से 28 अक्टूबर तक चलेगी।