ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लामेंगो के मैनेजर जॉर्ज जीसस को रियो डी जनेरियो की मानद नागरिकता से सम्मानित किया गया है। टीम ने हाल ही में कोपा लिबेरटोडोरेस और ब्राजीलियाई सेरी-ए का खिताब अपने नाम किया है।
फ्लामेंगो ने अर्जेटीना के क्लब रिवर प्लेट को 2-1 से मात दे कोपा लिहेरटाडोरेस का खिताब अपने नाम किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 65 साल के जीसस सोमवार को रियो सिटी हाल में हुए सम्मान समारोह में मौजूद थे।
उन्होंने कहा, “मैं इसके लिए फ्लामेंगो का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे यह सम्मान दिया।”
यह क्लब बीते 26 मैचों मे अजेय रहा है। जीसस ने जून में टीम के कोच पद का कार्यभार संभाला था। कोपा लिबेटोडोरस जीतने का मतलब है कि फ्लामेंगो अब फीफा क्लब विश्व कप में दक्षिण अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेगा जो अगले महीने कतर में खेला जाना है।