इस समय आर्थिक संकट से जूझ रही फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड में मलेशिया की IHH हेल्थकेयर के अधिग्रहण के साथ ही फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के सीईओ भवदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मालूम हो कि फोर्टिस के दो संस्थापक बंधुओं मलविंदर सिंह और शिविन्दर सिंह ने फोर्टिस से काफी धन का घपला किया है, इसी वजह से सेबी ने इस मामले में दखल देते हुए इन दोनों भाइयों को बोर्ड के ब्याज सहित 403 करोड़ रुपये लौटने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें: सेबी के आदेश के बाद अब ‘सिंह ब्रदर्स’ फोर्टिस को देंगे 403 करोड़ रुपये
खबरों में है कि फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के बोर्ड के अधिकारी अगले हस्ते तक IHH के लोगों को फोर्टिस बोर्ड में जगह दे सकते हैं। सिंह के इस्तीफ़े के साथ ही अब IHH के लिए बोर्ड में अपने लोगों को बिताने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की स्वीकृति के साथ ही अब IHH देश की दूसरी सबसे बड़ी हेल्थ केयर चेन में 4 हज़ार करोड़ के निवेश के साथ ही इसे स्वामित्व संबंधी अधिकार ख़रीद लेगी। इसी के साथ ही IHH सार्वजनिक शेयरधारकों के 26 प्रतिशत शेयर को भी ख़रीद लेना चाहती है।
इसके लिए IHH अगले हफ्ते सभी तरह की प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखेगा।
मालूम हो कि इस समय संकटग्रस्त फोर्टिस ने इसी साल जुलाई में IHH का निवेश संबंधी ऑफर स्वीकार कर लिया था।
अपने इस्तीफ़े की घोषणा भवदीप सिंह ने एक कॉन्फ्रेंस कॉल के साथ ही की है। सिंह का कहना है कि वो कंपनी के कामकाज में लगातार बढ़ती जा रही चुनौतियों के चलते अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं।
फोर्टिस हेल्थकेयर के बोर्ड ने सिंह का इस्तेफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। हालाँकि बोर्ड ने फिलहाल कहा है कि सिंह उनके स्थान पर किसी के विराजमान होने तक अपनी सेवाएँ देते रहेंगे।