ग्रेटर नोएडा में एक व्यापारी ने अपनी पत्नी को करवा चौथ के मौके पर एक फोन देने के प्लान बनाया। अमेज़न से ऑर्डर करने पर जब ऑर्डर घर पहुँचा तो उसमें साबुन की दो बट्टी निकली।
हालाँकि इसकी जांच करते हुए पुलिस ने डिलिवरी मैन जो कि एक कूरियर कंपनी से संबन्धित है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके लिए अमेज़न के रिज़नल डायरेक्टर पर धोखाधड़ी और आपराधिक उल्लघन में केस दर्ज़ किया गया है। इसी के साथ कूरियर कंपनी के डायरेक्टर पर भी केस दर्ज़ किया गया है।
घटना के भुक्तभोगी ग्रेटर नोएडा में रहने वाले विशाल त्यागी ने बताया है कि उन्होने अपनी पत्नी को गिफ्ट देने के लिए अमेज़न से एक फोन का ऑर्डर किया था, इसके लिए उन्होने 26 अक्तूबर को 16 हज़ार रुपये का भुगतान भी ऑर्डर के साथ ही कर दिया था।
वहीं जब शाम उनके घर शाम करीब 7 बजे अनिल नाम का डिलिवरी मैन उस कूरियर की डिलिवरी कर गया, लेकिन जब त्यागी ने वो पार्सल खोला तब उसके भीतर से साबुन की 2 बट्टी निकली। ये साबुन फोन के डब्बे के भीतर ही था।
त्यागी ने बताया है कि “इसके लिए हम पूरी शाम पुलिस स्टेशन में रहे, वहीं हम लगातार अमेज़न के ग्राहक सेवा के संपर्क में भी रहे लेकिन हमें उससे किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली।”
त्यागी ने बताया है कि “हमने एफ़आईआर दर्ज़ कारवाई है, जिसके तहत धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 406 (भरोसे के आपराधिक उल्लघन पर सजा), धारा 120बी (आपराधिक सजिश) के तहत केस दर्ज़ हुआ है।”