इस बार त्योहारों के मौके पर चालू की गयी विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल में सबसे अधिक खरीददारी करने वाले शहरों में टियर 2 व टियर 3 शहर प्रमुख रहे हैं। इन सेल के तहत इस बार इन शहरों से अरबों डॉलर का व्यापार किया गया है।
इसी क्रम में ई-कॉमर्स के बड़े खिलाड़ी जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट की इन सेल में हुई कुल कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा इन कंपनियों को इन्हीं टियर 2 व टियर 3 शहरों से ही प्राप्त हुआ है।
इन शहरों में खरीददारी का ये माहौल अभी दिवाली तक बना रहेगा। वार्षिक सेल खत्म हो जाने के बावजूद सभी ई-कॉमर्स कंपनियां कुछ न कुछ ऑफर अपने ग्राहकों के लिए लाती रहतीं है। इसी वजह से सेल का प्रभाव दिवाली के बाद तक भी बना रहता है। इसी करण ये कंपनियां अधिक से अधिक व्यवसाय कर पाती हैं।
अमेज़न इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि इस ‘फ़ेस्टिव सीजन’ में इन शहरों से पिछली बार के मुक़ाबले 3 गुना ज्यादा नए ग्राहकों ने खरीददारी की है।
वहीं पेटीएम मॉल के सीओओ अमित सिन्हा ने बताया है कि इस बार उनके प्लेटफॉर्म पर करीब 6 करोड़ ग्राहकों ने अपनी जरूरत का समान खोजा है। ये सभी लोग 100 से भी ज्यादा अलग अलग शहरों से थे।
इस बाबत जानकारी देते हुए पेटीएम ने बताया है कि इन शहरों से सेल को करीब 5 अरब डॉलर का कारोबार होता है।
वहीं स्नैपडील ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर इस बार कुल खरीददारी में करीब 38 प्रतिशत लोग पहली बार शॉपिंग कर रहे थे।
आंकड़ों के अनुसार पिछले पाँच दिनों की ही सेल से ई-कॉमर्स सेक्टर ने करीब 3 अरब डॉलर का व्यवसाय कर लिया है। ये आंकड़े पिछले साल की तुलना में दोगुने है।