फेसबुक के यूजरों के लिए ये बेहद खास खबर है। खबरों में आया है कि फेसबुक अपनी मैसेन्जर एप पर ‘अनसेंड’ फीचर को टेस्ट कर रहा है। इसके तहत फेसबुक मैसेन्जर के उपयोगकर्ता इस फीचर को इस महीने के अंत तक अपनी अपडेटेड एप में पा सकेंगे।
इस फीचर से इतर फिलहाल फेसबुक मैसेन्जर के उपयोगकर्ता सिर्फ अपने ही इनबॉक्स से भजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं, लेकिन इस फीचर के आते ही मैसेज भेजने वाला शख्स मैसेज को रिसीवर की तरफ से भी हटा सकेगा।
इसे लेकर एक यूजर ने टेस्टिंग के तहत फीचर का स्क्रीनशॉट टिवीटर पर भेजा है।
Facebook Messenger is finally working on "Unsend Message" in the app for everyone!
Tip @Techmeme pic.twitter.com/5OtQrmyID3
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) October 12, 2018
इस फीचर तहत मैसेज भेजने वाला इस मैसेज को रिसीवर के लिए भी पूरी तरह से डिलीट कर सकेगा। यूजर इस फीचर का इस्तेमाल एक सीमित समय के भीतर ही कर पाएगा। इसी तरह अभी व्हाट्सएप भी अपने ‘डिलीट फॉर एव्रिवन‘ फीचर को लाने जा रहा है।
इस फीचर को लेकर तब हल्ला मच गया था, जब सामने आया था कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग व्यक्तिगत रूप से इस फीचर का उपयोग कर रहे हैं। तब बहुत से लोगों ने फेसबुक द्वारा इसे लोगों का भरोसे तोड़ना बताया था। उसके बाद ही फेसबुक ने ये सफाई देते हुए ये घोषणा की थी कि वो इस फीचर को अभी टेस्ट कर रहा है और जल्द ही इसे सभी के लिए ले कर आएगा।