Mon. Jan 6th, 2025
    फेसबुक हैक

    विषय-सूचि

    फेसबुक क्या है? (what is facebook)

    फेसबुक एक बहुत ही बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। इसे 2 अरब से अधिक लोग उपयोग करते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप लोगों से जुड़ कर उनसे बात या अपने विचार साझा कर सकते हैं।

    अगर आप आसान भाषा में इसको समझना चाहते हैं तो आप इसे यूँ समझिये की ये एक ऐसी जगह है जहाँ आप आम तौर पर अपने पुराने मित्रों को खोजने, उनसे जुडने और अपने मित्रों, परिजनों और परिचितों के साथ बात या चैट के लिए करते है।

    फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लोग अपने फोटो, वीडियो और अन्य पसंद के लिंक, समाचार, जानकारियां और रचनाएँ अपने मित्रों के साथ शेयर करते है। जिससे अपने आस पास की सभी जानकारी आप को आसानी से मिल जाती है।

    फेसबुक को 2004 में मार्क ज़ुकरबर्ग और उनके कुछ दोस्तों द्वारा लॉन्च किया गया था। यह एक अमेरिका आधारित कंपनी है। इसकी लोकप्रियता भी बहुत ज्यादा है।

    इसकी लोकप्रियता का कारण है इसका सरल और मुफ्त होना। फेसबुक अपना ज्यादातर पैसा विज्ञापन से ही कमाता है।

    फेसबुक पर लोग अपनी सोशल लाइफ शेयर करना पसंद करते हैं। इस माध्यम से आप आसानी से कई लोगों के साथ जुड़ सकते हैं।

    फेसबुक से नंबर कैसे निकालें? (how to find number on facebook in hindi)

    कई बार आपको आपके बहुत पुराने मित्र या रिश्तेदार आपको फेसबुक पर खोजने से मिल जाते हैं।

    ऐसे में अगर आप उनसे बात करना चाहे तो इसके दो रास्ते हैं। या तो आप उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजिए और उसके स्वीकृत होने का इंतज़ार करिये। या आप सीधे उनसे फ़ोन पर भी बात कर सकते हैं।

    आज हम आपको बताएँगे की आप किसी भी दोस्त का नंबर कैसे उसके फेसबुक ले सकते हैं। ध्यान रहे आप सभी लोगों के फ़ोन नंबर नहीं देख सकते।

    आप सिर्फ उन्ही लोगों का नंबर देख पाएंगे जिन्होंने अपनी प्राइवेसी मे फ़ोन नंबर में पब्लिक सेट कर रखा हो।

    फेसबुक से नंबर निकालने का तरीका (way to find number from facebook)

    • आप सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगइन कर लीजिये।

    • अब आप अपने किसी दोस्त का नाम सर्च बार में लिख दीजिये।

    • अब फेसबुक आपको कई सारे रिजल्ट दिखायेगा।
    • इन रिजल्ट्स में आप अपने दोस्त का अकाउंट पहचान लीजिये।
    • अकाउंट पहचानने के लिए आप प्रोफाइल फोटो को देख सकते हैं।
    • जब आपको अपने दोस्त का अकाउंट मिल जाये तो आप उस पर क्लिक कर दीजिये।
    • अब आपके दोस्त का प्रोफाइल आपके सामने खुल जायेगा।
    • अब वहां अबाउट का औप्शन होगा उस पर क्लिक कर दीजिये।

    • अब आपको यहाँ फ़ोन नंबर भी लिखा दिखाई देगा।
    • अगर फ़ोन नो नहीं दिख रहा तो इसका मतलब है आपके दोस्त ने इस पर प्राइवेसी लगा रखी है।
    • ऐसे में आप फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दीजिये, हो सकता है रिक्वेस्ट स्वीकृत होते ही आपको नंबर दिख जाये।

    अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोइ सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *