पिछले कुछ दिनों से फेसबुक लगातार कुछ न कुछ परेशानियों में फसती हुई नज़र आ रही। इसी कड़ी में फेसबुक ने बताया है कि हाल ही में हैकरों ने उसके करीब 5 करोड़ अकाउंट पर सेंध मारी है।
अपने उपयोगकर्ताओं के डाटा को लेकर हमेशा सचेत रहने वाली फेसबुक के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है। फेसबुक ने बताया है कि हैकरों ने यूजर्स के लॉगिन में इस्तेमाल होने वाली ‘डिजिटल की’ को चुराया था। जिसके बाद वे इन अकाउंट तक पहुँच पाये हैं।
हालाँकि फेसबुक ने बताया है कि “हमें इसकी जानकारी मंगलवार को मिली थी, जिसके बाद फेसबुक के इंजीनियरों ने वैबसाइट से इस कमी को गुरुवार की देर रात तक दूर कर दिया। फिलकल सब कुछ फेसबुक के कंट्रोल में है।”
फेसबुक ने इसी के साथ बताया है कि “इस घटना से कितनी अकाउंट सीधे तौर पर प्रभावित हुए है या उन्हे किस तरह का नुकसान हुआ है, अभी कंपनी इस लेकर जानकारी इकट्ठा कर रही है, जिसके बाद ही फेसबुक उचित कदम उठा पाएगा।”
फिलहाल के लिए फेसबुक ने उन सभी अकाउंट को रीसेट कर दिया है, जिसका मतलब ये हुआ कि अब उन यूजर्स को अपने पासवर्ड के साथ दोबारा फेसबुक पर लॉगिन करना होगा।
अमेरिकी सरकार इस मामले को लोगों की निजता व सुरक्षा से जोड़ कर देख रही है तथा मुमकिन है कि वो जल्द ही इसे लेकर कोई फैसला भी ले।
फेसबुक के सहसंस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा है कि “हम इस तरह के हमलों का रोजाना ही सामना करते हैं, जिसमें कुछ लोग फेसबुक से लोगों की जानकारी को चुराने का प्रयास करते हैं, लेकिन इस बार हमें खुशी है कि हमने इस खामी को पकड़ा और जल्द ही इसमें सुधार भी कर लिया है।
इसी के साथ ही उन्होने कहा कि लोगों की निजता और सुरक्षा का ख़्याल रखना फेसबुक ज़िम्मेदारी है और हम इसमे हुई चूक के लिए सभी से माफी मांगते हैं।