Fri. Dec 20th, 2024
    फेसबुक

    सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने अपना फीचर ‘टिकर’ को वेबसाइट से हटा दिया है। आपको बता दें कि ‘टिकर’ फीचर इससे पहले वेबसाइट के दांयी ओर मौजूद था, जहाँ यह आपको बताता था कि आपके दोस्त फेसबुक पर क्या-क्या कर रहे हैं।

    विशेषज्ञों का मानना है कि फेसबुक ने इसे इसलिए हटा दिया है क्योंकि बहुत से लोगों नें इसे उनकी निजता के खिलाफ बताया था। लोगों का मानना है कि इस फीचर के जरिये आप क्या ‘लाइक’ कर रहे हैं, किस फोटो पर ‘कमेंट’ कर रहे हैं, यह सब कुछ आपके दोस्तों को पता चल जाता था।

    फेसबुक टिकर फीचर

    इससे पहले फेसबुक ने कुछ दिनों पहले अचानक ही इस फीचर को वेबसाइट से हटा दिया था। फेसबुक सहायता केंद्र पर जब इसके बारे में पूछा गया तो पता चला कि कंपनी नें इस फीचर को हटाने का फैसला किया है। इस खबर को सबसे पहले टेकक्रंच नामक वेबसाइट ने सार्वजनिक किया था।

    फेसबुक नें ‘टिकर’ फीचर को साल 2011 में सबसे पहले लांच किया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि वह इस फीचर के जरिये आपके दोस्तों की गतिविधियों को आपके साथ साझा करना चाहता है। इससे पहले इस फीचर की जगह पर एक ऐसा फीचर था, जो आपको आपके दोस्तों की हाल ही में डाली गयी ‘पोस्ट’ को दिखाता था।

    पिछले कुछ सालों में फेसबुक को लगातार यह फीडबैक दिया गया है कि ‘टिकर’ ऐप निजता का उल्लंघन करता है। कुछ रिपोर्ट की मानें तो इससे पहले भी फेसबुक नें इस फीचर को हटाने का फैसला किया था, लेकिन बाद में ऐसा नहीं किया गया।

    जाहिर है हाल के दिनों में फेसबुक लगातार अपने आप को एक सोशल वेबसाइट से हटकर एक पूरी तरह से मीडिया वेबसाइट बनाने पर तुला हुआ है। हाल ही में हुए सर्वेक्षण से यह पता चला है कि गूगल से ज्यादा लोग फेसबुक पर खबरों को खोजते और पढ़ते हैं। ऐसे में आने वाले समय में फेसबुक ना सिर्फ एक सोशल मीडिया वेबसाइट बल्कि गूगल की तरह एक सर्च इंजन भी बनने की तैयारी में है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।