हाल ही में वैश्विक स्तर पर फेसबुक के 5 करोड़ से भी अधिक यूजर्स के अकाउंट में सेंधमारी से भारतीय यूजरों को कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन करने के लिए फेसबुक थोड़ा समय चाहता है।
फेसबुक ने सरकार से बात करके बताया है कि कंपनी अभी भी उस घटना की जाँच कर रही है। कंपनी यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इस दौरान कितने अकाउंट किस-किस तरह से प्रभावित हुए हैं।
भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने फेसबुक को तलब करते हुए ये पूंछा था कि हाल ही में हुए 5 करोड़ यूजरों के डाटा पर सेंधमारी से भारत के कितने यूजर प्रभावित हुए हैं।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि फेसबुक ने भारत सरकार को 2 मेल भेजते हुए यह स्पष्ट किया है कि फेसबुक अभी डाटा ब्रीच मामले में जाँच कर रहा है, इसकी स्पष्ट जानकारी एकत्रित करने में उन्हे समय लग सकता है।
गौरतलब है कि डाटा ब्रीच की घटना के बाद फेसबुक ने अमेरिकी सरकार और आयरिश सरकार को इसकी सूचना दे दी थी, लेकिन तब फेसबुक द्वारा भारत सरकार को इसकी सूचना देने की कोई जरूरत नहीं समझी गयी, जबकि यूजरों कि संख्या के मामले में भारत फेसबुक का सबसे बड़ा बाज़ार है।
फेसबुक ने पाया है कि उसके एक फीचर जिसमें फेसबुक ने अपने यूजर को यह सुविधा दी थी कि ‘वह यूजर अपनी प्रोफ़ाइल को वैसे देख सकता है जैसे उसकी प्रोफ़ाइल अन्य सभी को दिखती है’, इसी फीचर में आए एक बग के चलते डाटा में सेंधमारी हुई थी।
खबरें आई थी कि हैकरों ने यूजर्स का डाटा ऑनलाइन बेंचना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर फेसबुक ने प्रभावित ग्राहकों से अपनी लॉगिन डिटेल्स बदलने को कहा था।
फेसबुक ने बताया है कि वो जल्द ही इस ब्रीच से संबन्धित सारे आंकड़े भारत सरकार के सामने रख देगा।