चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कहना है कि चीन और अमेरिका के बीच हुए फेस-वन, आर्थिक और व्यापारिक समझौते से न सिर्फ दो आर्थिक दिग्गजों को फायदा पहुंचेगा, बल्कि पूरी दुनिया को भी इसका लाभ मिलेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत के बाद शी ने कहा कि दोनों देश समानता और परस्पर आदर के सिद्धांत पर फेस-वन समझौते पर पहुंचे हैं।
शी ने कहा कि संवेदनशील अंतर्राष्ट्रीय माहौल के बावजूद इस समझौते से चीन और अमेरिका के साथ ही विश्व को भी फायदा होगा।
वहीं ट्रंप ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के साथ पूरे विश्व के लिए फायदेमंद होगा।
ट्रंप ने आगे कहा कि वह शी के साथ विभिन्न माध्यमों पर नियमित बातचीत को बनाए रखने को लेकर आशान्वित हैं, वहीं इस पर शी ने भी सहमति जताई।
दोनों देशों के अनुसार, फेस-वन समझौते में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, बौद्धिक संपदा, व्यापार विस्तार और विवाद समाधान के लिए मैकेनिज्म की स्थापना जैसे मुद्दे शामिल हैं।