जयपुर (फुलेरा): “पिछले पांच सालों में देश में भय और निराशा का माहौल बना है। किसानों की हालत दयनीय हो चुकी है। कर्ज़ के बोझ में दबकर वे आत्महत्या कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार नही मिल रहा। लेकिन मोदी सरकार को इनकी कोई फिक्र नही है। वो बस अपने मन की बात सुनाते हैं। जनता की परेशानियों को सुनना नही चाहते। ऐसी सरकार को हमे उखाड़ फेंकना होगा।” ये बातें जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृष्णा पूनिया ने फुलेरा
विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही।
सोमवार को हुए इस जनसंपर्क अभियान के दैरान उन्होंने क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवो का दौरा किया। जिसमे डूंगरी, बाघावास, रेनवाल, हरसौला, रामजीपुरा आदि गांवों में लोगों से वोट और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने रेनवाल में प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और बघाल में शहीद शंकरलाल यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रेनवाल में डॉ. कृष्णा पूनिया ने चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया।
जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि,”मैं बीजेपी वालों की तरह झूठे वादे नही करती। अगर आप सभी ने मुझे अपना प्रतिनिधित्व चुन कर संसद में भेजा तो अपने सारे वादों को मैं पूरा करूंगी। डॉ. कृष्णा पूनिया ने फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में लोगों से वोट अपील की और मौजूदा सांसद से पिछले 5 सालों का हिसाब मांगा, जिसमे उन्होंने राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के ऊपर सीधा हमला बोला और कहा कि दिल्ली में बैठ कर उन्होंने जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में
विकास का कोई कार्य नहीं किया है। वो और उनकी सरकार केवल बड़े-बड़े वादे करना जानती है, और काम के वक़्त देश-विदेश के दौरे लगाने चले जाते हैं।
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विद्याधर चौधरी, पूर्व विधायक रामनारायण किसान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।