Thu. Jan 23rd, 2025
    भारतीय फुटबॉल टीम

    नई दिल्ली, 26 अप्रैल| इस साल होने वाले एएफसी अंडर-16 क्वालीफायर्स की तैयारियों के रूप में भारत की अंडर-15 फुटबाल टीम इटली के लिए रवाना हो गई है, जहां उसका मुकाबला मेक्सिको, अमेरिका और स्लोवेनिया जैसी टीमों से होगा।

    भारतीय टीम कोच बिबियानो फर्नाडीस के मार्गदर्शन में इटली में होने वाले एमयू-15 चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी। बिबियानो पिछले साल मलेशिया में हुए एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में टीम को क्वार्टर फाइनल तक लेकर गए थे।

    अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, इस टीम में उन्हीं लड़कों को शामिल किया गया है जो एक जनवरी 2004 को यहां उसके बाद पैदा हुए हैं।

    बिबियानो ने कहा, “हमें पिछले बैच के साथ बहुत सफलता मिली और इस बार भी हम उसी तरह की टीम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिका, मेक्सिको और स्लोवेनिया बड़ी टीमें हैं और उनके खिलाफ खेलना हमारे लड़कों के लिए अच्छा होगा। हमने पूरे देश में ट्रायल कराए और कोल्हापुर, गोवा, केरल, मिजोरम एवं मणिपुर जैसे क्षेत्रों से खिलाड़ियों को चुनकर लाए।”

    पिछले बैच के छह खिलाड़ियों को हीरो आई-लीग में खेलने वाले क्लब इंडियन एरोज में जगह दी गई जिसमें रोहित डानू, विक्रम प्रताप सिंह, गुरकीरत सिंह जैसे नाम शामिल थे। डानू ने चार गोल दागे और टूर्नामेंट में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *