भारतीय महिला अंडर-17 फुटबाल टीम को यहां मुंबई फुटबाल एरेना में खेले जा रहे तीन देशों के फुटबाल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में स्वीडन से हार का सामना करना पड़ा। अपने नए मुख्य कोच थॉमस डेनर्बी के मार्गदर्शन में पहली बार खेल रही भारतीय टीम को शुक्रवार शाम स्वीडन के हाथों 0-3 मात खानी पड़ी।
स्वीडन की टीम ने मैच के पहले हाफ में गोल करके 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद उसने दूसरे हाफ में भी एक और गोल दागकर मुकाबला 3-0 से अपने नाम कर लिया।
स्वीडन के लिए मटील्डा विनबर्ग ने चौथे, इदा वीडेनबर्ग ने 25वें और मोनिसा बाह ने इंजुरी टाइम में गोल किए।
भारत को अगले साल अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करनी है और ऐसे में तीन देशों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
टूर्नामेंट में अगला मुकाबला 15 दिसंबर को थाईलैंड और स्वीडन से के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके बाद 17 दिसंबर को थाईलैंड से भिड़ेगी।