नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के सदस्य और आई-लीग क्लब इंडियन एरोज ने उन खबरों को बकवास बताया है जिसमें कहा गया है कि पिछले सीजन में आई-लीग में खेलने के दौरान महासंघ की ओर से खिलाड़ियों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया था।
इंडियन एरोज के डिफेंडर संजीव स्टालिन और गोलकीपर प्रभसुखन सिंह गिल ने आईएएनएस से कहा कि एआईएफएफ ने खिलाड़ियों के वेतन देने में कभी कोई कमी नहीं की है।
आईएसएल क्लब बेंगलुरु एफसी से जुड़ने वाले स्टालिन ने कहा, “हमारी सैलरी में कभी भी देरी नहीं हुई है। यह हर महीने समय पर आती है।”
उन्होंने कहा, “मुझे अन्य क्लब के बारे में नहीं पता। लेकिन मेरी सैलरी समय पर मिलती है। मेरे अनुबंध को लेकर जितने भी पैसे देने के वादे किए गए थे, वह मुझे बिना किसी देरी के हर महीने समय पर मिलती है।”
इसके अलावा इस सीजन में आईएसएल लीग से जुड़ने वाले राहुल केपी, बोरिस सिंह थांगजम और लालेंगमाविया जैसे खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें समय पर वेतन का भुगतान किया जाता है।