अनिल कुंबले के भारतीय मुख्य कोच के पद से इस्तीफे देने के बाद से ही नए नाम के लिए बहुत से कयास लगाए जा रहे हैं। बड़े बड़े दिग्गज जैसे रवि शास्त्री, शेन वारने, राहुल द्रविड़ आदि का नाम इससे जोड़ा जा रहा है। ऐसे में वेस्ट इंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज फील सिम्मन्स ने भी कोच के पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
जाहिर है पिछले कुछ दिनों से भारत के नए कोच के लिए बहुत से नामों पर चर्चाएं हो रही है। इस समय इन नामों में सबसे बड़ा दावेदार रवि शास्त्री को मन जा रहा है। जाहिर है रवि शास्त्री भारतीय कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद हैं। वीरेंदर सेहवाग का नाम भी इस पद के लिए आगे आ रहा है।
बी.सी.सी.आई. ने एक बयां में कहा की शास्त्री और सिम्मन्स दोनों ने ही कोच के पद के लिए दावेदारी पेश की है। ऐसे में हमे कुछ और नए नाम अगले कुछ दिनों में देखने को मिल सकते हैं। पहले ये समझा जा रहा था की कुंबले एक और सत्र के लिए भारत के कोच रहेंगे, लेकिन उनके इस्तीफे देने के बाद अब नए नाम पर चर्चा की जा रही है।