अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के प्रचार में ज़ोरो शोरों से लगे हुए है। अभी, हाल ही में अक्षय ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के चक्कर में, कुछ ऐसा किया जो आज तक इस देश की सरकार भी नहीं कर पायी, और खतरों के खिलाड़ी ने मात्र 24 घंटे में वो कर दिया। अक्षय ने देश के उन क्षेत्रों में शौचालय लगवाए जहाँ ऐसी कोई सुविधा पहले से मौजूद नहीं थी। अक्षय ने दिन भर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिये ऐसी 24 वंचित क्षेत्रों की तस्वीरें साझी, जहाँ उन्होंने शौचालय की सुविधाएं आम जनता को उलब्ध करवाई।
इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने एक विडिओ के जरिये अपने फैंस को अपनी इस नयी गतिविधि के बारे में सूचित किया। दिनभर बस अक्षय की इंस्टग्राम स्टोरीज पर अलग-अलग शौचालयो की तस्वीरें देर रात तक दशकों को देखने को मिली। फिल्म टॉयलेट के निर्माताओं ने काया कंस्ट्रक्शन नाम की संस्था के साथ मिल कर इस 24 घंटे 24 शौचालय की पहल को अंजाम दिया।
https://www.instagram.com/p/BXedLyzh5mR/?hl=en&taken-by=akshaykumar
अक्षय कुमार ने अपनी सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म के प्रचार के चलते वाकई बहुत नेक काम किया है। आजकल अक्षय कुमार सामाजिक मुद्दे को बड़े परदे पर लाकर इनसे जनता को रूबरू करा रहे है। अक्षय अपनी इस पहेल में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करने में सफर भी होते नज़र आ रहे है।
अक्षय की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।