Wed. Jan 22nd, 2025
    भूकंप

    फिलीपीन्स के राहत कर्मियों ने मंगलवार को मनिला के नजदीक एक ईमारत के नीच दो दर्जन लोगो के दबे होने की शंका है। यह ईमारत एक दिन पूर्व भूकंप के कारण गिर गयी थी, भूकंप के ताकतवर झटकों ने राष्ट्र को एक नयी मुसीबत में डाल देगा।

    अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, समर के केंद्रीय द्वीप से 6.3 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था। हालिया भूकंप से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। सोमवार को पंपंगा प्रान्त में बुरी तरह नुक़सान हुआ था जो 11 मौतों की साइट है। मलवे के गिरने से 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, इसमें मनिला भी शामिल हैं।

    मौत के आंकड़े में इजाफा होने की भी उम्मीद है क्योंकि राहतकर्मी अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंहुच चुके हैं। शुरूआती झटकों के बाद 400 से अधिक लोग जूझ रहे हैं। राहतकर्मियों ने पोरक में चार मंजिला ईमारत को उठाने के लिए क्रेन और जैकहैमर का इस्तेमाल किया गया था। रेड क्रॉस के मुताबिक, यहां 24 लोगो के होने की आशंका है।

    उन्होंने कहा कि “इस राहत में हर मिनट, हर सेकंड बेहद महत्वपूर्ण है। मलवे के नीचे दबा लोगो के लिए यह बेहद कम समय है तो हमें जल्दी कार्य करना होगा।”

    पंपांगा के गवर्नर लिल्लीआ पिनेडा ने पत्रकारों से कहा कि “राहत कर्मी अभी भी मलवे के नीचे दबे लोगो की आवज़े सुन सकते हैं लेकिन पीड़ितों के सुरक्षा के लिहाज से खुदाई बेहद सावधानी से की जा रही है।” इस भूकंप में कई शताब्दियों पुराने चर्च भी टूट चुके हैं जिसमे हालिया दिनों में भक्तो की काफी भीड़ लगी थी।

    परोक में स्थित फादर रोलैंड मोरलेजा ने कहा कि “इस भूकंप में सैंट कैथरीन ऑफ़ अलेक्सेंडर चर्च ध्वस्त हो गया है। यह पुराने चर्च का एक मात्र बचा हुआ भाग था। ऐतिहासिक मूल्य जा चुके हैं लेकिन हम आशावादी हैं कि यह एक दिन फिर खड़ा होगा।”

    विमानन विभाग ने सेकंडरी क्लार्क एयरपोर्ट को बंद कर दिया है जिससे हज़ारो यात्री फंस गए हैं। यह पूर्व मिलिट्री इंस्टालेशन के करीब स्थित है और यह राजधानी से उत्तर की तरफ से एक घंटे की दूरी पर स्थित है। यह मंगलवार को भी बंद रहेगा। अधिकारीयों के आंकलन के मुताबिक टर्मिनल ईमारत और कुछ ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर के ध्वस्त होने की सम्भावना है।

    शुरुआत में भूकंप के झटके 6.3 मैग्नीट्यूड के बताये गए थे लेकिन बादमे इसे 6.1 मैग्नीट्यूड का कहा गया था। मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर दानी जस्तो ने बताया कि भूकंप के आने के दौरान वह दक्षिणी मनिला में स्थित अपने आवस में थी।” फ़िलीपीन्स पैसिफिक ‘रिंगऑफ़ फायर’का एक भाग है। यह भयंकर भूकंप के आगमन का एक भाग है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *