तेरा कमाल तू जाने, मुझे तो सब कमाल लगता है सब धमाल लगता है, विराट कोहली ने भारत और श्रीलंका के मध्य चल रही टेस्ट श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में लगातार तीसरा शतक जड़कर खेल में एक नया इतिहास रच दिया है। आपको बता दें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मात्र 112 गेंदों का सामना करते हुए तेज़तर्रार सैकड़ा जड़ दिया, यह विराट कोहली के करियर का 20वां टेस्ट शतक है, और तीसरा इस श्रृंखला का।
विराट कोहली अभी भी क्रीज़ पर नाबाद बने हुए है और 150 से अधिक रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे है, साथ ही सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय अभी 150 पूरा कर चुके है। दोनों के बीच करीबन 283 रन की साझेदारी हो चुकी है और टीम का स्कोर 361/2 पर पहुंच चूका है।
दरअसल, इस मैच के साथ ही भारतीय कप्तान विराट के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है जिसे अभी तक कोई कप्तान अपने नाम नहीं कर पाया है, दो बार लगातार तीन पारियों में तीन शतक जड़ने का। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 में लगातार तीन शतक (115, 141, 147 ) जमाए थे, और अब 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन शतक (104*, 213, 153*) लगाए है।