पिछले आठ संस्करणों का सफल आयोजन करने के बाद फिक्की वैश्विक खेल समिट ‘टर्फ’ के नौवें संस्करण का आयोजन करने को तैयार है। यह कार्यक्रम बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा जिसमें कई खेल हस्तियां, प्रशासक हिस्सा लेंगे।
इन अवार्ड के माध्यम से फिक्की द्वारा खिलाड़ियों और खेल को बढ़ावा देने वाले हितधारकों के योगदान को सराहा जाता है।
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, “फिक्की इस कार्यक्रम के जरिए हर साल पूरे खेल जगत को एक साथ लेकर आती है इसके लिए मैं उसे बधाई देता हूं। एक खेल राष्ट्र के तौर पर हम लगातार धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। यह जरूरी है कि इस खेल से जुड़े सभी हितधारक एक साथ आएं और भारत को खेल महाशक्ति बनाने में मदद करें।”
फिक्की की खेल समिति के चेयरमैन दीपक जैकब ने कहा, “मैं टर्फ का नौवां संस्करण आयोजित करने को लेकर बेहद खुश हैं। फिक्की में हमारा लक्ष्य खेल से जुड़े सभी हितधारकों को एक मंच देना है जहां वह आकर खेल के भविष्य के बारे में चर्चा कर सकें।”
इस सत्र का समापन खेल में कई कैटगरी में अवार्ड दिए जाने के साथ होगा।