Mon. Dec 23rd, 2024
    फारूक अब्दुल्ला बयान

    फारुख अब्दुल्ला ने हाल ही में पीओके पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है, जबकि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है। ( पूरी खबर : पाक अधिकृत कश्मीर पर फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान )

    इसपर जम्मू कश्मीर की भाजपा पार्टी ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पिता ही वर्तमान परिस्थितियों के लिए जिम्मेदार हैं। पार्टी ने कहा कि उस समय भारतीय सेना पीओके पर कब्ज़ा कर सकती थी, लेकिन अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से कहकर युद्ध रुकवा दिया था।

    जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि अब्दुल्ला जैसे लोगों के बयानों की वजह से ही कश्मीर के युवा आतंकवाद जैसी चीजों में शामिल होते हैं।

    गुप्ता ने कहा, ‘उस समय शेख अब्दुल्ला को यह डर था कि कश्मीरी बोलने वाले मुस्लिमों की संख्या कम हो रही है। इसलिए उन्हें अपनी गद्दी का खतरा था। इसी कारण से उन्होंने जवाहरलाल नेहरू से कहकर युद्ध रुकवा दिया था। इसी कारणवश पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बना है।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कराने के बजाय फारुख अब्दुल्ला पाकिस्तान की जबान बोल रहे हैं। ऐसे में कश्मीर में रह रहे युवा भ्रमित हो रहे हैं।’

    गुप्ता ने आगे कहा कि कश्मीर में रह रहे युवा भारतीय मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं, लेकिन अब्दुल्ला जैसे लोगों के बयानों की वजह से वे भ्रमित हो जाते हैं।

    उनके अनुसार, ‘फारूक और उनके जैसे दूसरे नेता कश्मीर में सांप्रदायिक हिंसा फैला रहे हैं। जाकिर मूसा जैसे आतंकवादी युवाओं के नए हीरो के रूप में उभर रहे हैं। ऐसे में कश्मीरी युवा भ्रमित हो रहे हैं।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।